Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनकहनचंद बोहरा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, खैरी, सेलाकुई में हुआ विशेष कार्यक्रम...

कहनचंद बोहरा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, खैरी, सेलाकुई में हुआ विशेष कार्यक्रम का आयोजन

देहरादून। गुरुवार को कहनचंद बोहरा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, खैरी, सेलाकुई में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नवीन वाहन बस का उद्घाटन और वृक्षारोपण समारोह शामिल था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद नरेश बंसल और सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सांसद नरेश बंसल और विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर, कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सांसद नरेश बंसल ने उत्तराखंड की सांसद निधि से विद्यालय को एक नई बस की प्राप्ति के लिए सहायता प्रदान की, जो विद्यार्थियों के परिवहन को सुगम और सुरक्षित बनाने में मददगार साबित होगी।
इस उत्सव के माध्यम से विद्यालय ने वातावरण संरक्षण के प्रति अपने समर्थन को भी प्रकट किया, जिससे बच्चों में पर्यावरण संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना विकसित हो।
इस दौरान नीरज मित्तल, भगत सिंह राठौर, सुनीता देवी (ग्रामप्रधान), पिंकी देवी (मंडल अध्यक्ष ), खेमलता नेगी (जिला पंचायत सदस्य), अनिल नौटियाल, रमेश चंदेल, नीरज ठाकुर, तारा चंद ( पूर्व प्रधान), यशपाल सिंह नेगी समस्त भाजपा कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments