देहरादून। दिनांक 24-06-2024 सोमवार स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बडों वाला के सभागार में प्रातः 10.00 बजे रानी लक्ष्मीबाई शाखा भारत विकास परिषद (पश्चिम प्रांत) की तरफ से स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल को तीन सिलिगं फैन भेंट किये गए । यह कार्य क्रम भारत विकास परिषद के सूत्र सेवा के अन्तर्गत किया गया। इस कार्य क्रम में रानी लक्ष्मीबाई शाखा के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। शाखा अध्यक्ष श्री मति शोभा सिंह जी ने अपने वकतव्य में कहा कि स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल का विस्तारीकरण हो रहा है तो विद्यालय में बच्चों की संख्या भी बढेगी तो शाखा का ये कर्तव्य है कि सेवा भाव से स्कूल को छोटी सी भेंट प्रदान की जाये क्यों कि स्कूल प्रबंधन की तरफ से भी शाखा को बहुत सहयोग मिलता रहा है, तथा आशा करती हूँ कि भविष्य में भी मिलता रहेगा। स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के एम डी डाक्टर श्री हेमंत उपाध्याय जी ने अपने वकतव्य में कहा कि रानी लक्ष्मीबाई शाखा अपने क्षेत्र में समाज सेवा का बहुत अच्छा कार्य कर रही है मैं शाखा के उज्ज्वल भविष्य की मंगलमय कामना करता हूँ। तथा कहा कि शाखा को जिस क्षेत्र में मेरी आवश्यकता पडेगी मैं सदैव तत्पर व उपलब्ध रहूंगा। डाक्टर साहब जी ने शाखा द्वारा दी गई भेंट को सहर्ष स्वीकार कीया। इस कार्य क्रम के साथ साथ प्रांत से आये शाखा पालक श्री संजय भटनागर जी ने रानी लक्ष्मीबाई शाखा के पदाधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की। बैठक से पूर्व शाखा संरक्षक श्री ठाकुर धर्म पाल सिंह जी, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के एमडी डाक्टर श्री हेमंत उपाध्याय जी तथा शाखा उपसचिव श्री सुरेंद्र सिंह जी ने माला और पटका पहना कर आमंत्रित पदाधिकारी जी को सम्मानित किया। पालक महोदय ने प्रांत से प्रेशित कार्य क्रमों की विस्तार से जानकारी दी तथा शाखा के पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन किया, तथा बैठक के समापन की घोषणा की।
रानी लक्ष्मीबाई शाखा भारत विकास परिषद (पश्चिम प्रांत) ने स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल को तीन सिलिगं फैन भेंट किए
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on