Monday, July 21, 2025
Homeराजनीतिकाबीना मंत्री गणेश जोशी ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी भावभीनी श्रद्धाजंलि

काबीना मंत्री गणेश जोशी ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी भावभीनी श्रद्धाजंलि

देहरादून। काबीना मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के बड़ोवाला में एक निजी वेडिंग प्वाइंट में भाजपा जिला देहरादून ग्रामीण द्वारा भारतीय जनसंघ के संस्थापक एवं राजनीतिक चिंतक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को स्मृति दिवस पर याद किया। इस उपलक्ष में हुई विचार गोष्ठी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गणेश जोशी ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का पूरा जीवन राष्ट्र की एकता और अखंडता को समर्पित रहा। डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजली देते हुए उन्होंने कहा कि डॉ.मुखर्जी ने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। अखंड भारत के लिए कश्मीर को देश की मुख्यधारा में लाना चाहते थे। एक निशान, एक विधान और एक प्रधान पर उनकी स्पष्ट राय थी। वे महान विचारक दार्शनिक के साथ ही एक महान शिक्षक और राष्ट्रभक्त थे। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पद चिन्हों पर चलते हुए केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर एक देश में एक निशान एक विधान के सिद्धांत को साकार किया। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद पीओके भी हमारा होगा। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने वृक्षारोपण भी किया। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मीता सिंह, सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर, मंडल अध्यक्ष सहसपुर प्रमोद सिंह, संयोजक नीरज चौहान, महामंत्री धर्मपाल, मंजू नेगी, सुरेश उनियाल, प्रमोद रतूड़ी, दर्शन रावत, धीरज चौहान, विनोद कश्यप, ओमवीर राघव उपस्थित रहे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments