रुद्रप्रयाग। ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास ने सोमवार को बाबा केदार के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने पूजा अर्चना कर भगवान से सुख समृद्धि एवं विश्व कल्याण की प्रार्थना की। केदारनाथ पहुंचने पर हेलीपैड में बीकेटीसी ने राज्यपाल का स्वागत किया। इसके बाद वे बदरीनाथ धाम पुहंचे जहां उन्होंने भगवान बदरीविशाल की पूजा की। ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास ने सोमवार को सपरिवार भगवान केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए। ओडिशा के राज्यपाल सुबह 8 बजे हेलीकाप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे, जहां हेलीपैड पर बदरी केदार मंदिर समिति एवं तीर्थ पुरोहितों ने राज्यपाल की अगवानी कर स्वागत किया।