विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने संत निरंकारी मिशन की आईएसबीटी के लिए एमडीडीए की ओर से अधिगृहित की गई भूमि के बदले दूसरी जगह भूमि देने की मांग उठाई। साथ ही उन्होंने वर्ष 2017 में वर्ल्ड पुलिस एंव फायर गेम्स बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल विजेता शेरगढ़ डोईवाला निवासी कांस्टेबल तजेंद्र सिंह को प्रमोशन देने की मांग की।
रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि वर्ष 2001-02 में संत निरंकारी मिशन की भूमि को आईएसबीटी के लिए एमडीडीए ने अधिगृहित किया था। इसका आज तक मुआवजा भी नहीं दिया गया है। मिशन के लोग चाहते हैं, इसके बदले उन्हें अन्य जगह भूमि दी जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि शेरगढ़ डोईवाला निवासी कांस्टेबल तजेंद्र सिंह ने यूएसए में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंव फायर गेम्स बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में वर्ष 2017 में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था। वर्ष 2013 में भी लंदन में आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था। कहा कि उन्हें आज तक प्रमोशन नहीं मिला है। मुख्यमंत्री से उन्होंने तजेंद्र को प्रमोशन देने की मांग की। मुख्यमंत्री ने दोनों मांगों पर जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया। प्रतिनिधिमंडल में संत निरंकारी मंडल मसूरी के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह, विकासनगर मुखी नरेंद्र राठौर, तजेद्र के पिता हरिकिशन सिंह, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
निरंकारी मिशन को अधिगृहित भूमि के बदले जमीन दी जाए
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on