देहरादून, नयागांव पोलियो संवाददाता। शिमला रोड के निवासी वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता वह भाजपा के कई पदों पर रहने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ता खेमचंद गुप्ता को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मानक सिद्ध शाखा के स्वयंसेवकों ने सरस्वती शिशु मंदिर नयागांव के प्रांगण में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जिसमें मानक सिद्ध शाखा के संघचालक चंद्रमोहन नैथानी ने स्वर्गीय खेमचंद गुप्ता के बारे में स्वयंसेवकों को विस्तृत जानकारियां दी खेमचंद गुप्ता ने क्षेत्र में किस तरह से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को खड़ा किया तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यों को जनता तक पहुंचाया अन्य संगठनों से जुड़कर कई ऐसे कार्य किए जो बहुत ही क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण रहे पूर्ण जानकारी दी तत्पश्चात हेमंत उपाध्याय तरुण आनंद चंद्रशेखर जोशी राकेश नैनवाल ने भी अपने अपने खट्टे मीठे अनुभव को जो कि उन्होंने स्वर्गीय खेमचद गुप्ता के साथ साझा किए थे सबको इसके बारे में जानकारियां दी अंत में सभी स्वयंसेवकों ने स्वर्गीय खेमचंद गुप्ता के चित्र पर फूल चढ़ाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की इस भावभीनी श्रद्धांजलि में मुख्य रूप से चंद्रमोहन नैथानी हेमंत उपाध्याय राकेश नैनवाल चंद्रशेखर जोशी दुनी चंद राणा रजनीश ध्यानी ठाकुर साहब महावीर राणा तरुण आनंद दुर्गा तिवारी गिरीश जोशी इत्यादि बहुत से स्वयंसेवक उपस्थित थे
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on
[…] […]
[…] […]