देहरादून। चिरंजीवी भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर पौधारोपण की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए बुधवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के संरक्षक पीयूष गौड़ ने भारू वाला ग्रांट वार्ड 79 की राजीव कॉलोनी में रुद्राक्ष व बेलपत्र के पौधों का रोपण किया। श्रद्धालुओं को तुलसी के पौधे वितरित किए गए। इसके साथ ही जोत प्रज्वलित कर कीर्तन का शुभारंभ किया। कीर्तन में सुन ले मेरे बाबा.., श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में.., जरा होले होले नाचो रे गणेश.., मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है..,पर भक्तगण मुग्ध हो गए। इस अवसर पर रूपचंद, अंजना, रवि विश्वास राय ,सुरेंद्र सिंह थापा, डाबर राय, ललित थापा, आरबी तामांग, बीना, कुसुम, रीना थापा, कमला, स्वाति, सीमा, शिवानी कुसुम, पूजा, बबली, शांति, मन बहादुर राणा, धीरेंद्र सिंह छेत्री मौजूद रहे।