देहरादून। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने ग्रुप सी की भर्तियों को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से वापस लेने की मांग की है। पार्टी पदाधिकारी गुरुवार को इस संबंध में अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया से उनके कार्यालय में मिले। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पंत ने बताया कि अभी भी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा ही ग्रुप सी की कई भर्ती कराई जा रही हैं, जबकि आयोग भर्ती करने में काफी पीछे है। लिहाजा, इन भर्तियों को तत्काल उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को वापस किया जाए। उन्होंने कहा कि भर्तियां यूकेपीएससी द्वारा कराए जाने पर उत्तराखंड के बेरोजगारों का अहित हो रहा है। उत्तराखंड मूल के अभ्यर्थियों को पर्याप्त अवसर नहीं मिल पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक ही प्रकृति के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग विभागों की अलग-अलग नियमावली है। उदाहरण के तौर पर वन विभाग में वन आरक्षी और वन दरोगा, परिवहन विभाग में आरक्षी, आबकारी विभाग के आरक्षी, पुलिस विभाग के आरक्षी के अलग-अलग भर्ती मानक हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में स्टाफ की कमी को दूर किया जाए। आयोग ने पार्टी को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on