देहरादून। जॉलीग्रांट स्थित एक अस्पताल के प्रतिष्ठित डाक्टर का अप्वाइमेंट लेने के लिए ऑनलाइन नंबर सर्च करना महिला को भारी पड़ गया। साइबर ठग ने डाक्टर बनकर महिला से 98 हजार रुपये ठग लिए।राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि सारिका निवासी सहस्त्रधारा रोड राजपुर ने तहरीर दी कि उन्हें दो फरवरी को जॉलीग्रांट स्थित अस्पताल के डाक्टर से चैकअप कराना था। उन्होंने अप्वाइमेंट लेने के लिए ऑनलाइन डाक्टर का नंबर सर्च किया। प्राप्त हुए नंबर पर जब उन्होंने कॉल की तो संबंधित व्यक्ति ने खुद को डाक्टर बताया। इसके बाद उन्हें व्हाट्एसएप पर एक ऑनलाइन लिंक भेजा गया। कहा गया कि लिंक खोलने के बाद 10 रुपये बताए गए खाते में डालने होंगे। पहली बार पेमेंट सेंड नहीं हो पाई तो महिला ने अपने दूसरे खाते से पेमेंट की। लेकिन वो भी फैल्ड हो गई। आरोप है कि इसके बाद महिला के एक खाते से एक लाख रुपये और दूसरे खाते से 98545 रुपये कट गये। धनराशि कटने के बाद मिला को धोखाधड़ी का आभास हुआ, तो उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद 28 मार्च को उनके खाते में एक लाख रुपये आ गए। लेकिन 98454 रुपये अभी तक उन्हें नहीं मिले हैं। भट्ट ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on