देहरादून। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बुधवार को राजभवन देहरादून के वर्चुअल टूर का लोकार्पण किया। वर्चुअल टूर के माध्यम से लोगों को राजभवन परिसर स्थित बोनसाई गार्डन, नक्षत्र वाटिका, राजप्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर, राजभवन आरोग्यधाम, राजलक्ष्मी गौशाला और पुस्तकालय के डिजिटल भ्रमण का अनुभव मिलेगा। वर्चुअल टूर राजभवन द्वारा यूपीईएस विश्वविद्यालय के सहयोग से तैयार किया गया, जो राजभवन की वेबसाईट governoruk.gov.in पर जाकर देखा जा सकेगा।वर्चुअल टूर के वीडियो संदेश में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने कहा राजभवन देहरादून एक ऐतिहासिक स्थान होने के साथ-साथ अपनी आकर्षक वास्तुकला और सुंदर बगीचों के लिए प्रसिद्ध है।
वर्तमान समय तकनीक और आधुनिकता का समय है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राजभवन में एआई के माध्यम से विभिन्न नए प्रयोग किए गए हैं, वर्चुअल टूर उन्हीं प्रयासों में से एक है। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने राष्ट्रपति को अपने तीस माह (ढाई वर्ष) के कार्यकाल पर आधारित कॉफी टेबल बुक ‘कर्तव्य पथ पर अग्रसर… देवभूमि में सेवा के तीस माह भेंट की।
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने इससे पूर्व राजभवन स्थित राजप्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की। इस अवसर पर प्रथम महिला गुरमीत कौर, सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, अपर सचिव स्वाति एस भदौरिया, यूपीईएस के कुलपति प्रो. श्रीराम शर्मा, संयुक्त निदेशक सूचना डॉ. नितिन उपाध्याय, वरिष्ठ प्रोग्रामर विरेंद्र सिंह पुंडीर, प्रो. पंकज बडोनी उपस्थित रहे।
राष्ट्रपति मुर्मु ने किया राजभवन के वर्चुअल टूर का लोकार्पण
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on