नैनीताल। भवाली। बॉलीवुड अभिनेता राहुल देव ने गुरुवार को कैंची धाम पहुंचकर नीब करौरी मंदिर में दर्शन किए। फिल्मों से लेकर टीवी तक में विलेन के रूप में मशहूर हुए राहलु देव के साथ उनके प्रशंसक सेल्फी लेते दिखे। उन्होंने प्रशंसकों को बताया कि कैंची धाम की महिमा सुन वह पहली बार यहां दर्शन को पहुंचे हैं। कैंची के व्यापारी पवन भट्ट ने बताया कि अभिनेता राहुल देव ने उनसे कैंची धाम के बारे में जानकारी ली और यहां की प्राकृतिक सुंदरता की सराहना की। कहा, वह जल्द फिर कैंची धाम आएंगे।