Monday, July 21, 2025
Homeउत्तराखंडहरिद्वारहरकी पैड़ी क्षेत्र से मासूम को चोरी करने वाले आरोपी देवर-भाभी गिरफ्तार

हरकी पैड़ी क्षेत्र से मासूम को चोरी करने वाले आरोपी देवर-भाभी गिरफ्तार

हरिद्वार। शहर कोतवाली पुलिस ने हरकी पैड़ी क्षेत्र के नाई घाट से चोरी मासूम बच्चे को बरामद कर आरोपी देवर-भाभी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि भीख मंगवाने के मकसद से मासूम को चुराया गया था। घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने पांच सौ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने एसपी सिटी कार्यालय कैंपस मायापुर में बच्चा चोरी की घटना का खुलासा किया। बताया कि नौ अप्रैल को हरकी पैड़ी क्षेत्र से महिला नीतू पत्नी छोटू दास निवासी ग्राम दुमरिया बस्ती थाना अमरपुर जिला बांका बिहार हाल निवासी लालजीवाला के एक साल के बेटे को चोरी कर लिया गया था। महिला उस वक्त अपनी बेटे को अपनी बेटी के पास छोड़कर खाना लेने के लिए गई थी।

 

 

 

 

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments