Monday, September 15, 2025
Homeराजनीतिगारंटी नहीं दस साल का रिपोर्ट कार्ड दें मोदी : सैलजा

गारंटी नहीं दस साल का रिपोर्ट कार्ड दें मोदी : सैलजा

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऋषिकेश में आयोजित रैली पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रधानमंत्री को अब नई गारंटी के बजाय अपने दस साल के काम काज का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखना चाहिए।प्रियंका गांधी की रामनगर और रुड़की में आयोजित जनसभा से पहले गुरुवार को देहरादून पहुंचे प्रदेश प्रभारी सैलजा ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि भाजपा को अब नई गारंटी देने के बजाय पिछले चुनावों में किए गए वायदों का हिसाब जनता को बताना होगा। शक्तिपीठों को लेकर दिए गए बयान पर सैलजा ने कहा कि भाजपा असल मुद्दों को दबाने के लिए धर्म की आड़ ले रही है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने देश में लंबे समय तक राज किया, क्या इस दौरान किसी का धर्म या आस्था खत्म हुई? उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा नेता इस पर कुछ नहीं बोलते, अंकिता के परिजनों को न्याय दिलाने की लड़ाई आज भी कांग्रेस लड़ रही है। कांग्रेस से नेताओं के इस्तीफे के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर चुनाव से पहले ऐसा आवागमन चलता रहता है, हर दलबदल के पीछे अलग – अलग कारण हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के बाद जल्द ही राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे उत्तराखंड आएंगे। इस बार उत्तराखंड सहित देशभर में परिवर्तन की लहर है।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments