विकासनगर। चकराता पहुंचीं जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने बाजार में जनसंपर्क किया। इसके बाद आर्य समाज मंदिर में शक्ति केंद्र प्रभारियों की बैठक में उन्होंने ने चुनाव जीतने के टिप्स दिए। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इस बार भाजपा चार सौ से ज्यादा सीटें जीतेगी। आर्य समाज मंदिर चकराता में बूथ इंद्रोली, मोहना, सावरा, चकराता कैंट नंबर एक और कैंट प्राइमरी स्कूल के कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ के मतदाताओं की जानकारी चुनाव से पहले पुख्ता कर लें। यह सुनिश्चित करें कि उनके बूथ पर शत-प्रतिशत मतदान हो। कहा कि भाजपा हमेशा चुनाव मोड में रहती है, पार्टी के कार्यकर्ता हमेशा तैयार रहते हैं। सदस्य छावनी परिषद अनिल चांदना ने कहा कि चकराता विधानसभा में भाजपा हमेशा पीछे रही है, लेकिन इस बार चकराता विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी को अधिक मत दिलाए जाएंगे। कार्यक्रम को भाजपा नेता तीर्थ कुकरेजा ने भी संबोधित किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह राणा, उपाध्यक्ष मोनिका अग्रवाल, आनंद राणा, मोनित दुसेजा, नरेंद्र नेगी, विद्यादत्त जोशी, राजेंद्र चौहान, माया दत्त जोशी, महिपाल शर्मा, जवाहर दत्त जोशी, श्याम बोरा, किशन सिंह, नरेश रावत आदि मौजूद रहे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on