देहरादून। उत्तराखंड में पूर्व सैनिको वीर नारियों तथा सैन्य आश्रितों की सेवा व कल्याण में उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग बहुत महत्वपूर्ण योगदान कर रही है सुभाष रोड स्थित लीग लीग के कार्यालय में पूरे सप्ताह समस्त पूर्व सैनिक उनके परिवार व आश्रितों का जमघट लगा रहता है वर्तमान में वर्तमान में प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग मेजर जनरल एम एल असवाल (सेवानिवृत्त) बताते हैं की सेवानिवृत्ति के बाद पुन: पूर्व सैनिकों की सेवा करना बहुत सुकून प्रदान करता है जिसका एहसास एक सैनिक बखूबी समझ सकता है।
उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग के मुख्य संरक्षक वर्तमान में माननीय राज्यपाल उत्तराखंड है जो कि सैनिकों की समस्याओं वह मुद्दों पर मुखर रहे हैं। इस संगठन का मुख्य कार्यालय चाणक्यपुरी नई दिल्ली में है तथा संपूर्ण भारत में लीग के कार्यकारिणी कार्यरत है। कोई भी उत्तराखंडी पूर्व सैनिक तथा तथा आश्रित गण फोन नंबर 9410351941 पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं तथा सामान्य प्रशासन से सैनिक कल्याण निदेशालय उत्तराखंड के माध्यम से सहायता भी प्राप्त कर सकते हैं।
एक प्रभावी सशक्त व जानकारी संगठन जो कि केंद्र तथा राज्य सरकारों द्वारा मान्यता प्राप्त है उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग पूरे प्रदेश में बहुत प्रभावी ढंग से देश के सेवकों की सेवा में जुटी है तथा यथा संभव सेवा व समर्पण की भावना से सेन्या परंपरा के जीवित रखे हुए हैं। यह प्रयत्न लेख सभी पदाधिकारी के कठिन प्रयासों से ही संपन्न हो पाया है।
– कर्नल निधिकांत ध्यानी (सेवानिवृत्त), अधिवक्ता उच्च न्यायालय उत्तराखंड।