विकासनगर। चकराता विधानसभा के सीमांत त्यूणी क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस लाइन के एक सिपाही की तैनाती की गई थी। स्थानीय व्यापारियों ने पुलिसकर्मी पर 1 लाख 20 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाए हैं। वहीं व्यापारियों ने एसएसपी अजय सिंह को भी पुलिसकर्मी की शिकायत की थी। जिसके बाद एसएसपी अजय सिंह ने पुलिसकर्मी को तत्काल निलंबित कर दिया है। वहीं धोखाधड़ी के शिकार हुए स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस अधिकारियों से रकम वापस दिलाने की मांग की है।
बता दें कि त्यूणी से आगे कठंग बार्डर पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस लाइन के एक कांस्टेबल पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। कांस्टेबल ने त्यूणी बाजार में जन सेवा केंद्र के संचालक से 50 हजार, बीमा केंद्र संचालक प्रीतम सिंह से 35 हजार और कम्युनिकेशन सेंटर संचालक मनीष क्षेत्री से 35 हजार सहित कुल एक लाख 20 हजार रुपये यह कहकर अपने बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कराए कि वह उन्हें यह रकम कैश लौटा देगा। लेकिन बाद में उसने रुपए लौटाने से मना कर दिया और वर्दी का रौब दिखाने लगा।
व्यापारियों ने एसएसपी से मुलाकात कर बताया कि पुलिसकर्मी ने कई लोगों को ठगा है। साथ ही एसएसपी से पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने के साथ उनके पैसे वापस दिलाने की मांग की है। सीओ विकासनगर बीएल शाह ने बताया है कि इस मामले में राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त वीवीआरसी पुरुषोत्तम ने भी मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए थे। शिकायत के चलते शुरुआती जांच में कांस्टेबल जॉनी कुमार द्वारा त्यूणी क्षेत्र में तीन लोगों से की गई धोखाधड़ी मामले की पुष्टि होने पर एसएसपी के निर्देश पर चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।