-बद्री विशाल कीर्तन मंडली ने किया प्रथम स्थान प्राप्त
देहरादून। उत्तराखंड लोक संस्कृति नृत्य गायन वादन प्रतियोगिता और होली मिलन समारोह (बसंत मेला) – 2024 का आयोजन श्रीमती सीता देवी मेमोरियल सामाजिक संस्था एवम पर्वतीय संस्कृति संरक्षण समिति देहरादून द्वारा किया गया। घुघुती महोत्सव में बच्चों के द्वारा उत्तराखंड के लोक गायन वादन नृत्य, लोक वादन नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया एवं महिला मंडली के माध्यम से उत्तराखंड के लोकगीत मंगल गीत लोक भाषा में भजन कीर्तन झूमेलो होली गीत आदि का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें बद्री विशाल कीर्तन मंडली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस महोत्सव में विशिष्ट अतिथि लोकगायिका उत्तराखंड श्रीमती हेमा नेगी करासी ,श्रीमती मीना राणा जी के गीतों में समस्त जनसमूह ने जमकर नृत्य किया। विशिष्ट अतिथि आर जे काव्य ओहो रेडियो ने सबकी जम कर तारीफ की एवम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । महोत्सव में विद्यालय के चेयरमैन श्री संदीप सिंह रावत तथा डायरेक्टर श्रीमती मोनिका रावत, निर्देशक महोदय श्री आर. एस. नेगी , श्री नरेन्द्र सिंह रावत, प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका प्रधान व शिक्षकगण मौजूद रहे।