Monday, July 21, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनपत्रकार ने सम्मान सहित धनराशि वापस की

पत्रकार ने सम्मान सहित धनराशि वापस की

देहरादून।  उत्तरांचल प्रेस क्लब निकट एक रेस्तरां में  भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह द्वारा होली मिलन कार्यक्रम 18 मार्च 2024 को आयोजित किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में श्री डीएस मान, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, आप नेता रविंद्र आनंद, पत्रकार विकास गर्ग ने कई पत्रकारों को सम्मानित किया गया। वहीं जिसमें से एक पत्रकार का अस्वस्थ्य होने से कार्यक्रम में नहीं आ सका उनका सम्मान लेने उनकी पुत्री को दिया गया।   इस दौरान रविन्द्र आंनद ने माइक से अलाउंस कर 2100₹ व हीरा सिंह बिष्ट ने 2000, डीएस मान ने 2000₹ व विकास गर्ग ने 1100₹ की ओर से पत्रकार के सम्मान पत्र के साथ *धनराशि कुल 7200₹ इलाज में मदद के लिए दीं गयी थी।
कुछ देर बाद कार्यक्रम खत्म होने के बाद रविंद्र आनंद ने पत्रकार को फोन करके बताया कि वह राशि आपको गलत दे दी गई है।
वह धनराशि किसी और पत्रकार को देनी थी। कृपया पूर्ण राशि वापस कर दें।  साथ ही तभी पत्रकार ने कहा कि मैं खुद हैरान हूं कि मुझे इसकी आवश्यकता नहीं थी और मैं अपने आप में सक्षम हूं, ईश्वर की कृपा से मेरे पास कोई कमी नहीं है और भगवान मुझे ऐसी राशि कभी कोई प्रदान ना करें। ऐसी ईश्वर से प्रार्थना/कामना करता हूं।

उसके बाद पत्रकार ने गूगल पे के माध्यम से *रविंद्र आनंद को ₹2100 सम्मान के साथ लौटा दिए । रविंद्र आनंद का कहना है कि बाकी राशि भी औरों की दी हुई मुझे दे दो मैं आगे पहुंचा दूंगा । लेकिन मैंने फोन करके बाकी अतिथियों से वार्ता कर उनको राशि लौटाने के लिए कह दिया था।
साथ में धनराशि वापस करने हेतु मैंने अध्यक्ष मंजीत सिंह ने पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट से फ़ोन पर और उनकी धनराशि वापस करने बता दिया। *श्री डीएस मान जी की धनराशि वापस कर दीं गई है।
साथ ही विकास गर्ग की भी धनराशि मंजीत सिंह को वापस कर दिए । उपरोक्त अतिथियों द्वारा धन राशि कार्यक्रम में जो दी थी । सब वापस कर दी गई।
साथ ही मैं, वरिष्ठ पत्रकार ने उन सबको कहा मुझे ऐसी मदद का ₹1 भी नहीं रखना। क्योंकि मुझे भगवान ने सब कुछ दे रखा है ।

कृपया किसी और निर्धन व्यक्ति को यह धनराशि दे दीजिएगा। जिसकी आवश्यकता हो उसकी मदद हो सके।
इस होली मिलन कार्यक्रम में जो लोग उपस्थित थे उन लोगों को भी पता चल जाएगा कि वह पत्रकार इतना कमजोर नहीं था जो इतनी धनराशि आवश्यकता आन पड़ी ।

पत्रकार अपने आप में सक्षम है और ऊपर वाले ने चाहा तो भविष्य में भी भगवान की कृपा बनी रहेगी।

मेरे इस लेख से किसी को कोई सम्मान में ठेस पहुंची तो उसके लिए भी मैं क्षमा प्रार्थी हूं।
वही भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा समिति के अध्यक्ष मनजीत सिंह अरोड़ा ने होली मिलन समारोह में हुई इस गलती के कारण मैं अपने लेटर हेड पर लिखित रूप से माफी नामा के साथ सभी पत्रकारों को सर्कुलेशन कर अवगत करा कराते हुए.कि वरिष्ठ पत्रकार भाई साहब ने अतिथियों की सहायता धनराशि मुझे लौटा दिया है।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments