हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में भाजपा केंद्र सरकार की योजनाओं के करीब दो लाख लाभार्थियों तक पहुंचेगी। इसके लिए संगठन ने 38 मंडल में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। तीन दिवसीय अभियान में कार्यकर्ता एक मार्च से लाभार्थियों के घर-घर जाकर उनसे फीडबैक लेंगे। पीएम मोदी की गारंटी का पत्र भी लाभार्थियों को सौंपा जाएगा। रेलवे रोड स्थित पार्टी कार्यालय में मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में अभियान के लोकसभा सहसंयोजक नलिन भट्ट ने यह जानकारी दी। बताया कि तीन दिवसीय अभियान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से लेकर मंत्री, विधायक और हर पदाधिकारी लाभार्थियों तक पहुंचेंगा। राज्य में केंद्र की एक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाने वाले 28 लाख लाभार्थियों की सूची मिली है, जिसमें से दो लाख हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में हैं। कार्यशाला आयोजित कर कार्यकर्ताओं को अभियान को सफल बनाने का आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा चुका है। भट्ट ने बताया कि एक से तीन मार्च तक लाभार्थी जनसंपर्क अभियान में कार्यकर्ताओं की टोलियां घर-घर पहुंचेगी। लाभार्थियों से सीधा संवाद कर योजनाओं से जुड़े उनके अनुभव को ऑनलाइन सरल ऐप पर अपलोड भी किया जाएगा। बताया कि ऋषिकेश जिले में अभियान का सहसंयोजक शिवकुमार गौतम और प्रदीप नेगी को बनाया है। वार्ता में जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा, नीलम चमोली, दीपक धमीजा आदि शामिल थे।