Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनपशुओं के अवैध कटाने में शामिल तीन लोग गिरफ्तार

पशुओं के अवैध कटाने में शामिल तीन लोग गिरफ्तार

देहरादून। पटेलनगर क्षेत्र में पुलिस ने पशुओं के अवैध कटाने में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पशु मांस बरामद हुआ। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लूंठी ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली थी कि शिमला बाईपास क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से पशुओं का कटान कर बिक्री की जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक एक मीट की दुकान में अवैध रूप से पशुओं का कटान करते तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक लोहे का चापड़, छुरी, कुल्हाड़ी, 16 किलो मांस बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान फुरकान अली पुत्र शेर अली निवासी नयानगर मेंहूवाला, वसीम पुत्र मो युसूफ निवासी नगीना बिजनौर, शाबान पुत्र रमजान निवासी गांव तेलीवाला डोईवाला के रूप में हुई।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments