देहरादून। स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में प्रतिवर्ष की भाँती इस वर्ष भी फरबरी माह में संस्थापक सदस्या श्रीमती ममता जी की स्मृति में मातृ दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में माँ के विभिन्न रूपों को दिखाया गया जैसे की जन्म देने वाली माँ, धरती माँ, अपने उपदेशो से धर्म कर्म पथ बताने वाली माँ गीता और हमारे पापो को धोने वाली माँ गंगा।
कार्यक्रम की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें दीप प्रज्वलन एवं मां शारदा की प्रार्थना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “पन्ना धाई” लघु नाटिका रहा। जिसमे की पन्ना धाई के त्याग तो दिखाया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड की सांस्कृतिक झलक को भी दिखाया गया। छात्र-छात्रों द्वारा दी गयी मनमोहक प्रस्तुति को देख सभी उपस्थित माताओं व अतिथियों की भी आंखे नम हो गयी। कक्षा 1 व 2 के नन्ही छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम “बाबा मैं तेरी मल्लिका” ने सबको रोने पर विवश कर दिया। साथ ही बच्चो द्वारा बोली गयी शायरियों ने सबको खूब गुदगुदाया भी।
इस अवसर पर चीफ़ गेस्ट श्रीमती विजया लक्ष्मी काला (रेडियो जॉकी व सोशल वर्कर मसूरी), गेस्ट ऑफ ऑनर श्री डी.पी. तिवारी( प्रिंसिपल एसएसएम पेलियो,देहरादून), डॉ. हेमंत उपाध्याय(एमडी एसवीपीस), डॉ. कृष्णा देवी(प्रिंसिपल एसवीपीस), प्रोग्राम कॉर्डिनेटर (ज्योति ममगाईं ,संगीता कान्ति) व समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे ।