Tuesday, February 4, 2025
Homeराज्यउत्तराखंडभारत विकास परिषद् द्वारा आयोजित सामूहिक वन्देमातरम गायन कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद...

भारत विकास परिषद् द्वारा आयोजित सामूहिक वन्देमातरम गायन कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल का उत्कृष्ठ प्रदर्शन

देहरादून।  भारत विकास परिषद् द्वारा गाँधी पार्क देहरादून में सामूहिक वन्देमातरम गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रानी लक्ष्मी बाई शाखा के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। गाँधी पार्क देहरादून में आयोजित इस कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने देश को आजाद कराने में अहम योगदान देने वाले महापुरुषों का स्मरण करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम युवा पीढ़ी को प्रेरणा देने का कार्य करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सभी आगे बढ़ रहे हैं।

मुख्यमंत्री धामी जी द्वारा स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।  इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक सविता कपूर, निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, चंद्रगुप्त विक्रम, तरुण शर्मा, मुकेश गोयल, डॉ एस फारूख आदि उपस्थित रहे।

Rajneesh Dhyani

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments