देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को संत निरंकारी सत्संग भवन प्रेम नगर ब्रांच में संत निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया। रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर मिशन के अनुयायियों ने भी हिस्सा लिया और स्वैच्छिक रक्तदान किया।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा जिस प्रकार निरंकारी मिशन द्वारा समाज की सेवा का कार्य शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई के क्षेत्र में किया जा रहा है वह उल्लेखनीय है। मसूरी में भी पर्यटक सीजन पीक पर रहने के दौरान भी वहां की यातायात व्यवस्था भी निरंकारी मिशन द्वारा की जाती है। मंत्री ने कहा कि एक यूनिट ब्लड से कई लोगों को फायदा मिलता है। आज जिस प्रकार घटनाएं हो रही है, ऐसे में यह एक जन सेवा का बहुत बड़ा माध्यम है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील भी की। इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन की ओर से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की शादी की 39 वीं वर्षगांठ पर केक काटकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई और अरदास करते हुए दीर्घायु जीवन की कामना की। इस अवसर पर कैंट विधायक सविता कपूर, जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह, सत्य सिंह पुंडीर, वीरेंद्र रावत, सुरेंद्र जीत सिंह उपस्थित रहे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on