Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादून15 जनवरी को सफाई कर्मचारियों का सचिवालय कूच 

15 जनवरी को सफाई कर्मचारियों का सचिवालय कूच 

देहरादून। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने सफाई कर्मचारियों के उत्पीड़न का आरोप लगाया। कहा कि ललित मोहन रयाल कमेटी की सिफारिशों को लागू नहीं किया जा रहा है, जिससे सफाई कर्मचारियों में आक्रोश है। संघ ने 15 जनवरी को सचिवालय कूच करने की चेतावनी दी है। इसके बाद भी मांगें नहीं मानी गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की भी चेतावनी दी है। प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश प्रभारी विशाल बिरला ने बताया कि वर्ष 2021 में सरकार ने डॉ. ललित मोहन रयाल कमेटी गठित कर उसकी सिफारिशें लागू करने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक सिफारिशें नहीं लागू नहीं हो पाई। सफाई कर्मचारियों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को ठेकेदारी, समिति, संविदा, दैनिक मदजूर जैसी शोषणकारी व्यवस्था से निजात दिलाने के लिए समिति की सिफारिशें को लागू करने की मांग की है। सफाई कर्मियों को नियमित करने, मृतक आश्रितों की नियुक्ति में नियमों का शिथिलीकरण करने, पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की है। चेतावनी दी कि यदि सिफारिशें लागू नहीं की जाती है तो 15 जनवरी को सचिवालय कूच किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष चौधरी सुनील रजौरी ने कहा कि सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अरविंद घांवरी, पंकज चौटाला, लक्ष्मण कुमार गहलौत, श्याम कुमार, संदीप कुमार, किरनपाल आदि मौजूद रहे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments