देहरादून। दून के किसी चौक या स्थल का नाम भाजपा एवं जनसंघ के संस्थापकों में शामिल रहे देवेंद्र शास्त्री के नाम पर रखा जाएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष इस संदर्भ में जल्द मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से बातचीत करेंगे। भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को भाजपा व जनसंघ के स्थापकों में शामिल रहे स्वर्गीय देवेंद्र शास्त्री की पुण्य तिथि पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान भाजपा नेताओं ने शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह उत्तराखंड में आरएसएस के पहले प्रचारक थे और अलग राज्य की अवधारणा को मजबूती से रखते थे। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि देवेंद्र शास्त्री के नाम पर दून में किसी महत्वपूर्ण स्थल या चौक का नाम रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि वह जल्द इस संदर्भ में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी के वरिष्ठ पथ प्रदर्शक नेताओं को लेकर इस तरह के वैचारिक श्रद्धांजलि के कार्यक्रमों की श्रंखला आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कोली, विधायक उमेश शर्मा काऊ, सुनील उनियाल गामा, मनवीर चौहान, ऋषिराज डबराल, डॉ देवेंद्र भसीन, विनोद उनियाल, प्रकाश सुमन ध्यानी, आदित्य कुमार, रजनी कुकरेती, सौरभ थपलियाल,सुभाष बड़थ्वाल, जेपी मंमगाई, राजेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।