ऋषिकेश। मुनिकीरेती में रामझूला पुल के पास एक लकड़ी की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इसमें दुकान में रखा करीब तीन लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने दो असामाजिक तत्वों पर शक जताते हुए पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मामले की जांच शरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक रामझूला पुल की एप्रोच रोड के किनारे नीरज राजपूत की दुकान में बुधवार तड़के अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची। आग बुझाने के दौरान दुकान में रखा गिफ्ट का सामान जलकर राख हो गया। नीरज ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में उन्हें दो संदिग्ध दिखे हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि वह लकड़ी की दुकान में गिफ्ट का सामान बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। थानाध्यक्ष रितेश शाह ने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे संदिग्धों की पहचान कर उनसे पूछताछ की जाएगी।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on