भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ देहरादून की आम बैठक हुई संपन्न-आज अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ देहरादून की एक आवश्यक आम बैठक मुख्य डाकघर देहरादून मैं संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता श्री राजकुमार मधवाल ने की बैठक का मुख्य विषय ग्रामीण शाखा डाकघरों से रिक्त पदों पर कार्य कर रहे आउटसाइडर कर्मचारी हटाने से जो अव्यवस्था हुई व उससे ग्रामीण डाक सेवकों पर कार्य का अधिक बोझ पड़ा उस संबंध में निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही एक बार फिर से इस समस्या के समाधान हेतु माननीय प्रवर अधीक्षक डाकघर देहरादून को लिखित में अवगत कराया जाएगा और समस्या के समाधान के लिए अनुरोध किया जाएगा समस्या का समाधान ना होने की स्थिति में 4 नवंबर को उत्तराखंड परिमंडल के सभी डिवीजन में एक दिवसीय हड़ताल का कार्यक्रम है इस अवसर पर मंडलीय सचिव सुभाष पवार वंदना ग्रुरंग अर्चना थापा सुहाना बेगम गीता देवी रामचंद्र डबराल टीकाराम नौटियाल आनंद जी प्रवेश बहुगुणा गणेश चंद शर्मा छिद्दरवाला से योगेंद्ररावत जी आदि उपस्थित थे
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on