विकासनगर । केंद्र सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत शनिवार को ग्राम पंचायत कोटड़ा कल्याणपुर एवं दुधई में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य रूप से मौजूद रहें सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर द्वारा की गई।
इस दौरान विकासखंडीय स्तर के समस्त अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहें जिनके द्वारा केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्टॉल एवं प्रदर्शनी शिविर में लगाई गई। जिसमे कृषि विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आजीविका मिशन, सहकारी समिति, आधार विभाग आदि से संबंधित योजनाओं की जानकारी और सुविधाएं लोगों को दी गई।
सैकड़ों की संख्या में पहुंचे क्षेत्रवासियों ने इस दौरान शिविर का लाभ लिया और निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया। वहीं आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी, स्वय सहायता समूह द्वारा बनाए गए उत्पाद क्रय जैसी सुविधाएं भी क्षेत्रवासियों को मिली।
विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने इस दौरान भाजपा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की और वर्ष 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र बनाने हेतु शपथ दिलाई। विधायक ने कहा ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ एक जन आंदोलन का स्वरुप ले चुका है। यह सिर्फ एक यात्रा ही नहीं, यह मोदी जी की गारंटी को पूरा करने वाली गाड़ी है, जो गरीबों और वंचितों को उनके अधिकार दिलाएगी।
इस दौरान ग्राम प्रधान कोटड़ा कल्याणपुर बनार सिंह, ग्राम प्रधान दूधई धीरज रावत, जिला पंचायत खेमलता नेगी, पंचायत प्रकोष्ठ संयोजक यशपाल नेगी, खंड विकास अधिकारी सहसपुर सोनम गुप्ता, सहायक खंड विकास अधिकारी मनीष कुकरेती, मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह आदि भी उपस्थित रहें।