देहरादून। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने ग्लोबल इंवेस्टर समिट पर सवाल उठाए हैं। कहा कि राज्य के चहुमुखी विकास का जो दावा किया जा रहा है, वह वास्तविकता से परे है, समिट के फैसलों से राज्य के संसाधनों पर कारपोरेट का कब्जा होगा। मंगलवार को हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि समिट के बहाने डबल इंजन की सरकार राज्य में रोजगार की संभावनाओं पर चार चांद लगाने का दावा कर रही है। जबकि हकीकत है कि उत्तराखंड सैनिकों की भूमि है, सरकार की ओर से सेना में अग्निवीर योजना ने सर्वाधिक नुकसान उत्तराखण्ड के सैनिक परिवारों को पंहुचाया है। रक्षा क्षेत्र की प्रतिष्ठित आयुध निर्माणी फैक्ट्रियों को नीजि हाथों में बेचकर यहां सैकड़ों परिवारों का रोजगार छीना गया। श्रम कानूनों को कमजोर कर फैक्टरियों में मजदूरों से कम वेतन में ज्यादा काम के लिए जाने के लिए विवश किया जा रहा है। इस मौके पर पार्टी राज्य सचिव राजेंद्र नेगी, इंदू नौडियाल, गंगाधर नौटियाल, शिव प्रसाद देवली, कमरूद्दीन, अनन्त आकाश, लेखराज, माला गुरूंग, नितिन मलेठा, हिमांशु चौहान, सुरेंद्र रावत, दिनेश नौटियाल, कमलेश खंतवाल, सुरेंद्र सजवाण आदि मौजूद रहे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on