देहरादून। डोईवाला में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर डकैती के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है जबकि, पांच फरार आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 5 लाख से ज्यादा की नकदी, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त दो कार और मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं।
ये भी पढ़ें : रेरा ने लगाई देहरादून और हरिद्वार में इन फ्लैट्स की बिक्री पर रोक
मंत्री के भाई शीशपाल के घर लकड़ी और पीओपी का काम कर चुके ठेकेदार ने लूट की योजना बनाई थी। घटना के लिए मुजफ्फरनगर के नावेद गैंग को बुलाया गया था। साथ तौकीर की गैंग के बदमाश भी घटना करने के लिए आए थे। गैंग सरगना नावेद और तौकीर समेत पांच लोग फरार हैं। पुलिस पांच लाख रुपये से अधिक कैश बरामद किया है। जेवरात की बरामदगी नहीं हो सकी है। कुल 52 अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम लगी घटना के खुलासे में लगी थी।
ये भी पढ़ें: विधायक पुंडीर ने ली नलकूप खंड व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक