विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र में साइबर ठग ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर ग्रामीण के खाते से 93 हजार रुपये उड़ा लिए। ठग ने ग्रामीण को फोन पर एक मैसेज के माध्यम से लिंक भेजा। इसे क्लिक करते ही उसके खाते से 93 हजार रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गए। मेहनत की कमाई लुट जाने के बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस को दी तहरीर में बदरखान शेरपुर निवासी शिमला बाईपास ने बताया कि बीती 21 मार्च को अज्ञात व्यक्ति का उनके मोबाइल फोन पर मैसेज आया। इसमें उसने अपने आपको बैंक का अधिकारी बताया। कहा कि अपने बैंक एकाउंट को यदि बंद नहीं करना है और चालू रखना है तो वह उनके फोन पर एक लिंक भेज रहा है। इसको तत्काल क्लिक करना है। आरोपी को वास्तविक बैंक अधिकारी समझकर अपने खाते को बचाने के लिए भेजे गये लिंक को क्लिक कर दिया। इसके क्लिक करते ही साइबर ठग ने उसके खाते से 93 हजार की धनराशि उड़ा डाली। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार त्यागी ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on