Monday, July 21, 2025
Homeउत्तराखंडविकासनगरबैंक अधिकारी बताकर ग्रामीण के खाते से उड़ाए 93 हजार रुपये

बैंक अधिकारी बताकर ग्रामीण के खाते से उड़ाए 93 हजार रुपये

विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र में साइबर ठग ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर ग्रामीण के खाते से 93 हजार रुपये उड़ा लिए। ठग ने ग्रामीण को फोन पर एक मैसेज के माध्यम से लिंक भेजा। इसे क्लिक करते ही उसके खाते से 93 हजार रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गए। मेहनत की कमाई लुट जाने के बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस को दी तहरीर में बदरखान शेरपुर निवासी शिमला बाईपास ने बताया कि बीती 21 मार्च को अज्ञात व्यक्ति का उनके मोबाइल फोन पर मैसेज आया। इसमें उसने अपने आपको बैंक का अधिकारी बताया। कहा कि अपने बैंक एकाउंट को यदि बंद नहीं करना है और चालू रखना है तो वह उनके फोन पर एक लिंक भेज रहा है। इसको तत्काल क्लिक करना है। आरोपी को वास्तविक बैंक अधिकारी समझकर अपने खाते को बचाने के लिए भेजे गये लिंक को क्लिक कर दिया। इसके क्लिक करते ही साइबर ठग ने उसके खाते से 93 हजार की धनराशि उड़ा डाली। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार त्यागी ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments