Tuesday, July 1, 2025
Homeराज्यउत्तराखंडउत्तराखंड में कोरोना के 8 नए केस

उत्तराखंड में कोरोना के 8 नए केस

देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 8 नए मरीज मिले हैं। जबकि 4 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इसके साथ एक्टिव केस की संख्या 202 हो गई हैं। पिछले 24 घंटे में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई हैं। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 1.97% है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 1,03,905 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 99,618 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.87% हैं। वहीं, इस साल अब तक 328 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में देहरादून में 5 कोरोना केस मिले हैं। वहीं, नैनीताल में 2 और पितौरागढ़ में 1 नया कोरोना मिला हैं। इसके अलावा अन्य जिलों में कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है।
रविवार को  प्रदेश में 1709 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ हैं। अभी तक कुल 86,79,484 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,54,820 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया हैं। जबकि 5,31,687 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments