Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनचारधाम यात्रा ठगी से जुड़ी 76 वेबसाइट बंद कराई

चारधाम यात्रा ठगी से जुड़ी 76 वेबसाइट बंद कराई

देहरादून। चारधाम यात्रा में हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर ठगी के लिए बनाई गई 76 वेबसाइट को साइबर सेल अब तक बंद करवा चुका है। इनमें 64 फर्जी वेबसाइट पिछले साल बंद कराई गई थी। जबकि, इस साल यात्रा के लिए बुकिंग खुलने के बाद अब तक 12 वेबसाइट बंद कराई गई हैं। इंटरनेट पर साइबर थाने से ऐसी वेबसाइटों की लगातार निगरानी की जा रही है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि केदारनाथ समेत चारधाम यात्रा के लिए हेली बुकिंग के नाम पर ठगी बढ़ती जा रही है। लोगों को हेलीकॉप्टर की बुकिंग करते वक्त सचेत रहने की जरूरत है। हेली टिकट बुकिंग के लिए सरकार ने केवल आईआरसीटीसी को अधिकृत किया हुआ है। बताया कि चार धाम के लिए हेली सेवा बुकिंग की आधिकारिक साइट https://heliyatra.irctc.co.in है। इस पर टिकट उपलब्ध हैं तो बुक कराएं। टिकट नहीं मिल रहे तो अन्य साइटों पर भरोसा न करें। साइबर ठग हेली बुकिंग के नाम पर लगातार साइट बनाने के साथ सोशल मीडिया पोर्टल पर अपनी पोस्ट डाल रहे हैं। बीते 20 अप्रैल को केदारनाथ धाम के लिए हेली सर्विस बुकिंग खोली गई है। आईआरसीटीसी पोर्टल पर बुकिंग जून तक पूर्ण हो चुकी है। ऐसे में साइबर ठग अपनी फर्जी साइटों के जरिए टिकट बुकिंग का झांसा देकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। साइबर थाने के डिप्टी एसपी अंकुश मिश्रा ने बताया कि केंद्र साइबर अपराध समन्वय केंद्र जरिए इन फर्जी वेबसाइटों को बंद कराया जा रहा है। इस साल अब तक 12 वेबसाइटों समेत कुल 76 वेबसाइट बंद कराई जा चुकी है।

हाल में इन साइटों को बंद कराया गया-
1- https://helidham.in
2- https://helicopterbooking.org
3- https://doonukhillstravels.com
4- https://www.helidham.in/
5- https://knowtrip.live/
6- https://mail.kedarnathhelicopterbooking.xyz
7- https://mail.kedarnathhelicopterbooking.info
8- https://kedarnathhelicopterbooking.info
9- https://onlinehelicopterbookings.com
10- https://mail.onlinehelicopterbookings.com
11- http://helidham.in/
12- https://katrahelicopterbooking.com/

चारधाम यात्रा में ठगी की यहां करें शिकायत
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि चारधाम यात्रा से जुड़ी कोई भी फर्जी वेबसाइट, लिंक आदि की जानकारी साइबर थाने को उपलब्ध कराई जा सकती है। लोग मोबाइल नंबर 9456591505 और 9412080875 पर ऐसी जानकारी स्क्रीनशॉट के साथ साझा कर सकते हैं।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments