देहरादून। लोक निर्माण विभाग में नौकरी का झांसा देकर टिहरी निवासी युवक से साढ़े चार लाख रुपए ठग लिए गए। पीड़ित की एसएसपी कार्यालय में दी गई तहरीर पर बुधवार को नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ नेहरू कॉलोनी मोहन सिंह ने बताया कि हरीश असवाल हाल निवासी सृष्टि विहार, दीपनगर मूल निवासी कठूड, टिहरी गढ़वाल ने तहरीर दी। कहा कि वह देहरादून में रहकर पढाई कर रहा है। पिछले साल उसका संपर्क सुंदर सिंह निवासी बैहमू, चकराता से हुआ। आरोपी ने पीड़ित को झांसा दिया कि उसे लोनिवि ऑफिस में नौकरी लगवा देगा। वहां कई सालों पुरानी जानपहचान का हवाला दिया। आरोप है कि इसके बाद नौकरी का झांसा देकर बीते दिसंबर महीने में 4.45 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद आरोपी ने न तो नौकरी लगवाई और न ही पीड़ित की रकम वापस की। एसओ मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी सुंदर सिंह के खिलाफ नौकरी का झांसा देकर ठगी का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।