Saturday, May 3, 2025
Homeउत्तराखंडहरिद्वारघर बैठे कमाई का झांसा देकर महिला से 35 हजार ठगे

घर बैठे कमाई का झांसा देकर महिला से 35 हजार ठगे

हरिद्वार। एक महिला से ऑनलाइन 35 हजार की रकम ठग ली गई। पीड़िता की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने सोमवार को अज्ञात आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र की कैनाल कालोनी सिंहद्वार निवासी प्रीति तोमर पत्नी उमेश कुमार ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि बीती 18 मार्च को उसे एक फोन कॉल आई। कॉल कर रहे शख्स ने उसे झांसा दिया कि घर बैठे बैठे वह कमाई कर सकती है, जिसकी एवज में उसे 35 हजार की रकम ऑनलाइन उनके बैंक खाते में जमा करनी होगी। महिला ने विश्वास करते हुए 35 हजार की रकम ट्रांसफर कर दी। आरोप है कि रकम जमा करने के कुछ समय बाद उसने जब उक्त मोबाइल फोन नंबर पर संपर्क साधा तो वह मोबाइल नंबर स्विच ऑफ मिला। जिसके बाद से ठगी का एहसास हुआ। पीड़िता ने साइबर सेल को इस संबंध में शिकायत दी, जिसके बाद ज्वालापुर पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments