– 7 गोल्ड के साथ अरुणाचल प्रदेश को ओवरआल चैंपियनशिप, 5 गोल्ड के साथ आल इंडिया पुलिस की टीम दूसरे और सर्विसेज की टीम 4 गोल्ड के साथ तीसरे स्थान पर।
देहरादून। देहरादून के राजपुर स्थित महाराणा प्रताप इंडोर स्टेडियम में चल रहे 33 वे सीनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप का आज समापन हो गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित आई.पी.एस श्री अमित सिन्हा -विशेष सचिव खेल विभाग, उत्तराखंड ने खिलाड़ियों की सफलता की कामना की। उन्होंने कहाँ की वुशु जैसे कांबेट गेम को स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए सभी को खेलना चाहिए। उन्होंने उपस्थित सभी राज्यों से इस बात का अनुरोध किया की वो प्रत्येक जिले में कमसे कम दो खिलाडी इस खेल से अवश्य जोड़े।
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ग्रुप कैप्टेन श्री एम एल एस प्रसाद – जॉइंट सेक्रेटरी एस एस सी बी थे। इसके साथ साथ अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में वुशु एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के श्री सुहेल अहमद, शंभू सेठ, प्रद्युम्न बेहरा, अशोक मौकाशी, देवनाम कोनडॉया, पी जॉनसन, चंचल भट्टचार्य, शैलेन्द्र दुबे,पाऊंलो फर्नान्डिस, सोपन काटके, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कुलदीप हांडू आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया और ओलिंपियन अर्जुन पुरस्कार विजेता लेफ्टिनेंट कर्नल कसम खान, ओलम्पियन मनीष, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कुलदीप हांडू, अर्जुन पुरस्कार विजेता पूजा कडीयान और रोशिबीना देवी, एशियन चैंपियनशिप के पदक विजेता खिलाडी और कोच नम्रता, अपर्णा, अनुज, निकिता, संतोष(कोच )और अमित पाल ( कोच )आदि मुख्य अतिथि के द्वारा सन्मानित किये गए।
33 वे सीनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता के सानदा वर्ग में प्रथम राजस्थान, द्वितीय उत्तरप्रदेश और तृतीय सर्विसेज स्पोर्ट्स कण्ट्रोल बोर्ड की टीम रही जबकि ताऊलु वर्ग में प्रथम अरुणाचल प्रदेश द्वितीय आल इंडिया पुलिस एवं तृतीय स्थान पर सर्विसेज की टीम रही। 33 वे सीनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर स्वागत भाषण शिवेंद्र दुबे ने और धन्यवाद ज्ञापन सुहेल अहमद ने दिया।
आज हुई सानदा की फाइनल प्रतियोगिता के बाद विजेता खिलाडी निम्नवत रूप से घोषित किये गए :-
48 किलोग्राम पुरुष
गोल्ड -बबलू मुंडा -ओड़िशा
सिल्वर -निशांत तिर्की -झारखण्ड
ब्रॉन्ज -हर्ष शौकीन -दिल्ली
ब्रॉन्ज -देवराज सिंह -राजस्थान
52 किलोग्राम पुरुष
गोल्ड -अमन पारीक -राजस्थान
सिल्वर -अमित आर्य -आई टी बी पी
ब्रॉन्ज -अबिनाश कुमार आर्य -उत्तर प्रदेश
ब्रॉन्ज -बिष्णु लिम्बु -एयर फाॅर्स
56 किलोग्राम पुरुष
गोल्ड -एम सुनील सिंह -एस एस सी बी
सिल्वर -सागर दहिया -आल इंडिया पुलिस
ब्रॉन्ज -ए जेम्स मेतेइ -मणिपुर
ब्रॉन्ज -अभिषेक जमवाल -वाई
60 किलोग्राम पुरुष
गोल्ड -ललित कुमार -सेंट्रल रिज़र्व फाॅर्स
सिल्वर -एम एनर्जी सिंह -असम राइफल्स
ब्रॉन्ज -गीतांजल प्रजापति -पंजाब
ब्रॉन्ज -सचिन -आल इंडिया पुलिस
65 किलोग्राम पुरुष
गोल्ड -सूर्य भानु प्रताप सिंह -वाई
सिल्वर -अमित राठी -ए एस सी बी
ब्रॉन्ज -एह संजयमा सिंह -मणिपुर
ब्रॉन्ज -अमन -हरयाणा
70किलोग्राम पुरुष
गोल्ड -सूरज यादव -उत्तरप्रदेश
सिल्वर -विक्रम -हरयाणा
ब्रॉन्ज -दुर्गेश यादव -एस एस बी
ब्रॉन्ज -अर्जुन जंग मल्ला -एस एस सी बी
75:किलोग्राम पुरुष
गोल्ड -वीरेंद्र सिंह -ए एस सी बी
सिल्वर -शुभम गोरा -राजस्थान
ब्रॉन्ज -तंशिव रैना -लद्दाख
ब्रॉन्ज -अमन -उत्तरप्रदेश
80 किलोग्राम पुरुष
गोल्ड -योगेश -आल इंडिया पुलिस
सिल्वर -रजनी देवरी -एस एस सी बी
ब्रॉन्ज -ह्रथिक चरक -जम्मू
ब्रॉन्ज -मोहित कुमार -पंजाब
85 किलोग्राम पुरुष
गोल्ड -नविन -एस एस सी बी
सिल्वर -टी जोड़जीत सिंह -मणिपुर
ब्रॉन्ज -कुशल -सी आर पी एफ
ब्रॉन्ज -रोहित -हरयाणा
90 किलोग्राम पुरुष
गोल्ड -अभिषेक तंवर -उत्तर प्रदेश
सिल्वर -रोहित -आई टी बी पी
ब्रॉन्ज -हरबीर -एस एस बी
ब्रॉन्ज -राकेश कुमार -आर्मी स्पोर्ट्स।
90 किलोग्राम पुरुष
गोल्ड -के मोहम्मद शम्स -जम्मू
सिल्वर -हिमांशु कौशिक -दिल्ली
ब्रॉन्ज -प्रदीप -आई टी बी पी
ब्रॉन्ज -अमृतपाल सिंह ढिल्लों -मध्यप्रदेश
45 किलोग्राम महिला
गोल्ड -ट्विंकल भंडारी -एस एस बी
सिल्वर-अंशु कुमारी -बिहार
ब्रॉन्ज -दिव्या यादव -वाई
ब्रॉन्ज -मंजू मुंडा -ओड़िशा
48 किलोग्राम महिला
गोल्ड -अपर्णा -इनकम टैक्स
सिल्वर-छवि -आल इंडिया पुलिस
ब्रॉन्ज -ज्ञामार वाटूप -अरुणाचल प्रदेश
ब्रॉन्ज -के चौबा देवी -मणिपुर
52 किलोग्राम महिला
गोल्ड -नम्रता बत्रा -मध्यप्रदेश
सिल्वर-सविता -आई टी बी पी
ब्रॉन्ज -प्रीति -दिल्ली
ब्रॉन्ज -अइरा हसन चिश्ती -जम्मू एंड कश्मीर
56किलोग्राम महिला
गोल्ड -गीतांजलि त्रिपाठी -एस एस बी
सिल्वर-ओ विद्यापति चानू -आल इंडिया पुलिस
ब्रॉन्ज -तौग अमा -अरुणाचल प्रदेश
ब्रॉन्ज -दीपिका -हरयाणा
60 किलोग्राम महिला
गोल्ड -ईशा ग़ुज्जर -राजस्थान
सिल्वर-कोमल -चंडीगढ़
ब्रॉन्ज -ऋतू -आल इंडिया पुलिस
ब्रॉन्ज -करीना कौशिक -एस एस बी
65 किलोग्राम महिला
गोल्ड -नितिका बंसल -राजस्थान
सिल्वर-पूजा शर्मा -चंडीगढ़
ब्रॉन्ज -रिया चिब -आल इंडिया पुलिस
ब्रॉन्ज -कर्मजीत कौर -आई टी बी पी
70किलोग्राम महिला
गोल्ड -श्रुति शरवाइया -उत्तर प्रदेश
सिल्वर-पायल सरन -राजस्थान
ब्रॉन्ज -सोनल चौहान -एस एस बी
ब्रॉन्ज -नीरज -हरयाणा
75 किलोग्राम महिला
गोल्ड -महक शर्मा -राजस्थान
सिल्वर-कारणबीर कौर -आल इंडिया पुलिस
ब्रॉन्ज -पूनम -आई टी बी पी
ब्रॉन्ज -आरती कुमारी -एस एस बी
ज्ञातव्य है की 21 सितम्बर से आयोजित इस प्रतियोगिता में 44 इकाइयों के तक़रीबन 1500 खिलाड़ियों और अधिकारियो ने भाग लिया था।