देहरादून। विद्युत वितरण खंड मोहनपुर के अधीन विद्युत वितरण उपखंड मोहनपुर, गणेशपुर और सेलाकुई से जुड़े उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 11 से 24 दिसम्बर तक कुल 28 विद्युत शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में बिजली बिलों का भुगतान, त्रुटिपूर्ण बिलों का संशोधन, नए विद्युत संयोजन देने, आईडीएफ मीटर बदलने और अन्य शिकायत, समस्याओं और सुझावों को सुना जाएगा। मोहनुपर बिजलीघर के एसडीओ कंवल सिंह, गणेशपुर बिजलीघर के एसडीओ नीरज कुमार, सेलाकुई के एसडीओ विनीत गुप्ता को शिविर संयोजन का जिम्मा दिया गया है। ये शिविर गुसाईं गांव, अम्बीवाला, नंदा की चौकी, सुद्धोवाला, झाझरा, आमवाला, बिधौली, शेरपुर, हरभजवाला, मेंहूवाला, तुंतोवाला, सिंहनीवाला, हसनपुर, भाऊवाला, अटक फार्म, डूंगा गांव, सेलाकुई, नौगांव, हरिपुर खैरी में लगेंगे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on