देहरादून। टी एस्टेट बंजारावाला निवासी प्रदीप कुमार ने जमीन खरीदने हेतु एक शख्स से जमीन के लिए सौदा किया इसकी एवज में 21 लाख रुपये की रकम दी, लेकिन आरोपी न तो जमीन की रजिस्ट्री की और न ही रकम वापस लौटाई। धोखाधाड़ी होने पर पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा। इस पर पुलिस ने अब नामजद आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक टी एस्टेट, बंजारावाला, देहरादून निवासी प्रदीप कुमार ने शिकायत दी कि उन्होंने साहिल पुत्र कमेशद्दीन अली खान से जमीन के लिए सौदा किया था। आरोप है कि देहरादून में बडोवाला स्थित आरकेडिया ग्रांट के रहने वाले साहिल ने साल 2019 में जमीन के लिए 21 लाख रुपये की राशि भी ली। बावजूद, इसके अभी तक जमीन नहीं दी। प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया कि आरोपी साहिल खुद को आईएसबीटी स्थित मान इंटर प्राइजेज सिटी जंक्शन कंपनी का डायरेक्टर भी बताता है। आरोपी पर आईपीसी की धारा 420 के तहत कार्रवाई की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। जल्द आरोपी की धरपकड़ कर उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।