Saturday, September 13, 2025
Homeउत्तराखंडविकासनगरप्रत्येक स्कूल में दो शिक्षकों की तैनाती और पर्याप्त संसाधन जरूरी

प्रत्येक स्कूल में दो शिक्षकों की तैनाती और पर्याप्त संसाधन जरूरी

विकासनगर। राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की सहसपुर ब्लॉक इकाई की बैठक में शिक्षकों और विद्यालयों की समस्याओं पर चर्चा कर विभागीय अधिकारियों से जल्द निस्तारण की मांग की गई। शिक्षकों ने कहा कि एकल शिक्षक विद्यालयों में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसके साथ ही बच्चों का पठन पाठन भी प्रभावित होता है। लिहाजा सभी विद्यालयों में पर्याप्त शिक्षकों की तैनाती की जानी जरूरी है। ब्लॉक संसाधन केंद्र में आयोजित बैठक में शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद रावत ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के साथ ही छात्र-छात्राओं की समस्याओं का निस्तारण किया जाना जरूरी है। प्रत्येक स्कूल में दो शिक्षकों की तैनाती, पर्याप्त संसाधन मुहैया होने जरूरी हैं।
कहा कि एकल शिक्षक वाले विद्यालयों में कक्षाओं का संचालन मुश्किल हो जाता है। लिहाजा किसी भी विद्यालय में एकल शिक्षक न हो इसके लिए प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षकों की चयन, प्रोन्नत वेतनमान समय पर लागू करने, सेवा पुस्तिका, भविष्य निधि पुस्तिका की आकलन समय-समय पर कराकर शिक्षकों को दिखाने की व्यवस्था की जानी चाहिए। एकल विद्यालय के शिक्षकों और गंभीर बीमारी से पीड़ित शिक्षकों को निर्वाचन कार्य से मुक्त करने की मांग भी शिक्षकों ने की है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय ईदगाह का भवन निर्माण नहीं होने पर शिक्षकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए विभाग से जल्द भवन निर्माण कराए जाने की मांग की है। इसके साथ ही शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए एकजुट होकर आंदोलन करने का निर्णय लिया। बैठक के दौरान ब्लॉक कार्याकारिणी का विस्तार भी किया गया। विस्तारित कार्यकारिणी में अरविंद सैनी संरक्षक, सिद्धेश बधानी, नारायण जोशी संघ प्रभारी, नीलम बिष्ट विधि सलाहकार और रजनीश अग्रवाल को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। बैठक में रविंद्र मोहन पांडेय, स्नेहलता बिडलान, मृदुल सिंह, प्रीति खाली, प्रेम मोहन लाल, सरिता असवाल, रुचि पैन्यूली, विधु शर्मा, लीलावती, कादंबरी, रेनू बाला आदि मौजूद रहे।

 

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments