देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों में मामूली बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। वहीं, 23वें दिन भी किसी मरीज की मौत कोरोना से नहीं हुई। बुधवार 19 अक्टूबर की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले मंगलवार 18 अक्टूबर को सात नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो मंगलवार को 535 केंद्रों में 5743 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।
ये भी पढ़ें: रेरा ने लगाई देहरादून और हरिद्वार में इन फ्लैट्स की बिक्री पर रोक