देहरादून। भारतीय अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद देहरादून में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अंतर्गत संस्थान के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी को जमीन बेचने की डील कर 11 लाख रुपये हड़प लिए। मामले में बंसत विहार थाना पुलिस ने उत्तरकाशी निवासी दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों ने बागवानी श्रेणी की जमीन को आवासीय बताते हुए उसे बेचने के नाम धोखाधड़ी की। वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी प्रभात कुमार निवासी वन विहार शिमला बाईपास, मेहूंवाला ने बसंत विहार थाने में तहरीर दी। आरोप है कि रामनरेश नौटियाल और उनकी पत्नी सोनम नौटियाल मूल निवासी चंदेली, पुरोला, उत्तरकाशी हाल निवासी यमुना कॉलोनी, गोविंदगढ़ ने विजय पार्क क्षेत्र में एक जमीन दिखाई। जमीन को दंपति ने आवासीय बताया। भरोसा करते हुए प्रभात कुमार ने 1.11 करोड़ रुपये की तय कीमत में भूमि खरीदने का सौदा किया। 11 लाख रुपये अग्रिम राशि के रूप में ऑनलाइन ट्रांसफर किए। आरोपियों ने जमीन पर मकान बनाने को एमडीडीए से नक्शा पास कराकर देने का भरोसा दिया। एडवांस देने के बाद प्रभात ने भूमि के दस्तावेजों की जांच कराई तो वह बागवानी श्रेणी की निकली। जिस पर मकान बनाना संभव नहीं है। इसके बाद प्रभात कुमार ने अपनी एडवांस दी रकम वापस मांगी। आरोप है कि रामनरेश नौटियाल ने उन्हें धमकाया और उच्च राजनीतिक एवं प्रशासनिक संपर्कों का हवाला दिया। आरोपी ने रकम लौटाने को दो चेक दिए। जो बैंक में बाउंस हो गए। पीड़ित की कराई जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी रामनरेश नौटियाल पर पहले से ही थाना प्रेमनगर में धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। बसंत विहार थानाध्यक्ष प्रदीप रावत ने बताया कि आरोपी दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on